Haryana News: हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन को मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
Railway Line in Hisar, Sirsa, Fatehabad: हिसार के अग्रोहा धाम को अब रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय बजट 2024 में रेल मंत्रालय ने हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन को हरी झंडी दे दी है। 93 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन पर 410 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा, और रेल ट्रैक का सर्वेक्षण भी शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है।
अग्रोहा धाम के श्रद्धालुओं को मिलेगी ट्रेन सेवा
इस रेलवे लाइन को मंजूरी मिलने के बाद हर साल लाखों श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा, जो अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा, सिरसा और फतेहाबाद से मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों को भी यात्रा में आसानी होगी। रेलवे लाइन के निर्माण के बाद, सिरसा के यात्री फतेहाबाद-हिसार-हांसी-महम-रोहतक-सांपला-बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
रेल सेवा शुरू होने के बाद सिरसा से दिल्ली की दूरी मात्र साढ़े चार घंटे में पूरी हो सकेगी। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
पहले भी उठी थी रेलवे लाइन की मांग
अग्रोहा धाम को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग पिछले तीन दशकों से उठ रही थी। वर्ष 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने अग्रोहा धाम के लिए रेलवे लाइन बिछाने की घोषणा की थी। उस समय सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर संसद में सवाल उठाया था।
रेलवे ट्रैक निर्माण में लगेंगे 4 साल
रेलवे लाइन बिछाने में करीब 4 साल का समय लग सकता है। पहले चरण में सर्वेक्षण कार्य पूरा किया जाएगा, जिसके बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हिसार से सिरसा की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।
मौजूदा समय में हिसार से सिरसा जाने के लिए यात्रियों को आदमपुर, भट्टू, डिंग होते हुए यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन नई रेलवे लाइन से यह सफर और आसान हो जाएगा।
इस रेलवे परियोजना से अग्रोहा धाम के धार्मिक, पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे पूरे क्षेत्र को लाभ होगा।