Book Ad



Haryana 5th, 8th Exam Date: हरियाणा में 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी



Haryana 5th, 8th Exam Date : हरियाणा में 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। परीक्षाएं मार्च के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाएंगी और 31 मार्च को परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बार सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्रों के आधार पर परीक्षा देनी होगी।

फेल होने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा दूसरा मौका

यदि कोई विद्यार्थी सालाना परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है, तो उसे अप्रैल-मई में 50 दिनों की विशेष पढ़ाई करनी होगी। मई के अंत में फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें पास होने पर उसे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।

गर्मी की छुट्टियों में मिलेगा होमवर्क

विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी करने के लिए गर्मी की छुट्टियों के दौरान होमवर्क के रूप में अध्ययन कराया जाएगा, ताकि वे जुलाई में स्कूल खुलने के बाद अपनी पढ़ाई में पीछे न रहें। इसके लिए अभिभावकों को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे बच्चे दोबारा परीक्षा में पास होकर अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

हरियाणा सरकार की इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई में सुधार का अवसर देना और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है, ताकि कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रहे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url