Book Ad



Hisar Airport Update: हरियाणा के हिसार एयपोर्ट पर गरजेंगे लड़ाकू विमान, 18 पायलट चलाएंगे प्रशिक्षण उड़ान अभियान



हिसार। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार पर मंगलवार से भारतीय वायुसेना द्वारा लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान अभियान शुरू किया जाएगा। हिसार एयरपोर्ट की नई हवाई पट्टी पर चार दिन तक चलने वाले इस अभ्यास को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार लीड करेंगे।

एयरफोर्स की टीम ने किया जायजा

इस अभियान को लेकर सोमवार दोपहर भारतीय वायुसेना की 15 सदस्यीय टीम हिसार एयरपोर्ट पहुंची और प्रशिक्षण से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर ने स्थानीय प्रशासनिक व एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वन्य जीव प्रबंधन, एम्बुलेंस सेवाओं और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।

18 पायलट लेंगे हिस्सा, 4 दिन तक चलेगा अभ्यास

इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में वायुसेना के करीब 18 पायलट हिसार एयरपोर्ट पर आएंगे और चार दिन तक यहां प्रशिक्षण लेंगे। निकट भविष्य में हिसार एयरपोर्ट के महत्व को देखते हुए यह अभ्यास कराया जा रहा है। इससे पहले वायुसेना एक्सप्रेस-वे पर भी जेट विमान उतार चुकी है।

सैन्य तैयारियों के तहत भी अहम भूमिका

हिसार में सेना की एक बड़ी छावनी है, ऐसे में इस एयरपोर्ट को वायुसेना अपनी सैन्य तैयारियों के नजरिए से भी देख रही है। इसके अलावा, सिरसा और अंबाला एयरबेस को बैकअप देने के लिए भी इस एयरपोर्ट का उपयोग किया जा सकता है। आगामी दिनों में यह अभ्यास हिसार एयरपोर्ट की रणनीतिक उपयोगिता को और अधिक बढ़ा सकता है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url