Anil Vij vs Nayab Saini: हरियाणा में सियासी हलचल तेज, मंत्री अनिल विज बोले – ‘ऑल विल बी वेल’
Anil Vij vs Nayab Saini : हरियाणा में इन दिनों राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार (3 फरवरी) को कुछ तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया कि उन्हें हराने के लिए आंतरिक साजिश की गई थी। वहीं, मंगलवार (4 फरवरी) को हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया के साथ अनिल विज की अहम बैठक हुई।
बैठक के बाद अनिल विज ने कहा, "सभी मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। ऑल विल बी वेल।"
चुनाव में हराने की साजिश का दावा
कुछ दिन पहले हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने यह दावा किया था कि अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हराने की साजिश रची गई थी। बावजूद इसके, उन्होंने अंबाला कैंट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर सातवीं बार विधायक बनने में सफलता हासिल की।
सोशल मीडिया पर लगाए थे गंभीर आरोप
अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,
"आशीष तायल, जो खुद को मुख्यमंत्री नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर नायब सैनी के साथ कई तस्वीरें हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता आशीष तायल के साथ दिख रहे थे, वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा (बीजेपी की विरोधी उम्मीदवार) के साथ भी नजर आए।"
इसके बाद विज ने सवाल उठाते हुए कहा,
"आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है? आशीष तायल आज भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के खास मित्र बने हुए हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीजेपी उम्मीदवार का विरोध करने के लिए इन्हें किसने मजबूर किया?"
100 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
अनिल विज ने 31 जनवरी को आरोप लगाया कि सार्वजनिक रूप से मामला उठाने के बावजूद, उनके विरोधियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा,
"मैं हरियाणा सरकार का सबसे वरिष्ठ नेता हूं और मैंने खुद कहा कि मुझे हराने की कोशिश की गई, ऐसे में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए थी। लेकिन 100 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।"
अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर भाजपा नेतृत्व क्या कदम उठाता है और क्या अनिल विज के आरोपों पर कोई आधिकारिक कार्रवाई होती है या नहीं।