Book Ad



38th National Games: हरियाणा की महिला कबड्डी टीम को हिमाचल ने हराया, लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय खिताब जीता



नाहन। हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए 38वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की पुष्पा राणा ने बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व किया और जीत की हैट्रिक पूरी की

हरियाणा को हराकर जीता फाइनल मुकाबला

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 27-22 से हराकर राष्ट्रीय पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में देश की टॉप 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगालशामिल थीं।

पहले हाफ से बनाई बढ़त

फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में हिमाचल की टीम 10-8 से आगे थी। इसके बाद लगातार अंकों की बढ़त बनाए रखते हुए टीम ने हरियाणा को 5 अंकों के अंतर से हराया।

टीम में शामिल खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन

हिमाचल महिला कबड्डी टीम की इस शानदार उपलब्धि से पूरे राज्य में खुशी का माहौल है। विजेता टीम में साक्षी शर्मा, श्यामा, ज्योति ठाकुर, चंपा ठाकुर, भावना ठाकुर, रेशमा, अंशुल, काजल, शगुन, शिवानी और जसप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई।

लगातार तीसरी बार चैंपियन बनी हिमाचल टीम

  • 36वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता (अहमदाबाद, गुजरात) – हिमाचल चैंपियन
  • 37वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता (गोवा) – हिमाचल चैंपियन
  • 38वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता (हरिद्वार, उत्तराखंड) – हिमाचल चैंपियन

सेमीफाइनल में राजस्थान को हराया

फाइनल मुकाबले से पहले हुए सेमीफाइनल में हिमाचल ने राजस्थान को 38-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि हरियाणा ने महाराष्ट्र को 47-24 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम की इस ऐतिहासिक जीत से प्रदेश में जश्न का माहौल है और खेल प्रेमियों को टीम की अगली जीत का इंतजार है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url