इंट्रा सर्कल रोमिंग सेवा से बिना नेटवर्क सिग्नल के भी करें कॉल, सरकार ने शुरू की नई सुविधा, जानें कैसे
Latest Tech News: अगर आप भी नेटवर्क की दिक्कतों के चलते कॉल नहीं कर पा रहे हैं तो अब आपकी यह समस्या हल होने वाली है। दरअसल, सरकार ने 17 जनवरी को इंट्रा सर्कल रोमिंग (ICR) सुविधा की शुरुआत कर दी है। इस सेवा के तहत अब आपको बिना नेटवर्क सिग्नल के भी कॉल करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
बीएसएनएल, जियो और एयरटेल में सुविधा
दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च की गई इस सेवा के तहत बीएसएनएल, जियो और एयरटेल यूजर्स को बिना नेटवर्क सिग्नल के भी कॉल करने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए उपभोक्ताओं को 4G नेटवर्क का एक्सेस मिलेगा, जिससे वे किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे। इस सुविधा का इस्तेमाल आप एक सिंगल DBN फंडेड टावर की मदद से कर सकते हैं।
इंट्रा सर्कल रोमिंग (ICR) क्या है?
ICR एक ऐसी सुविधा है, जो मोबाइल नेटवर्क के कवरेज को बेहतर बनाती है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी क्षेत्र में आपका प्राथमिक नेटवर्क (जैसे जियो, एयरटेल या बीएसएनएल) उपलब्ध नहीं है, तो आपका फोन स्वचालित रूप से वहां मौजूद किसी अन्य ऑपरेटर के नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इस प्रकार, यूजर्स को बिना किसी रुकावट के कॉल और इंटरनेट सेवा का उपयोग मिल सकेगा।
संचालन के तरीके
उदाहरण के लिए, अगर किसी क्षेत्र में जियो का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, लेकिन एयरटेल का नेटवर्क उपलब्ध है, तो आपका फोन एयरटेल के नेटवर्क से जुड़कर कॉल और इंटरनेट सेवा का उपयोग करेगा।
नेटवर्क कनेक्टिविटी में सुधार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, इस पहल से तीनों टेलीकॉम कंपनियां – बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस जियो – को लाभ मिलेगा और नेटवर्क कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इस सुविधा के तहत, करीब 27,836 टावरों को जोड़कर उपयोगकर्ताओं को बिना रुकावट सेवा प्रदान की जा रही है।
सभी नेटवर्क उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
पहले DBN-फंडेड टावर केवल उस टेलीकॉम कंपनी के ग्राहकों के लिए उपलब्ध थे जिसने उन्हें स्थापित किया था। लेकिन अब इस नई पहल के तहत सभी नेटवर्क उपयोगकर्ता इन टावरों का लाभ उठा सकेंगे, जिससे नेटवर्क की कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा और कॉलिंग तथा इंटरनेट अनुभव में बढ़ोतरी होगी।