करनाल: खट्टर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- "हमारे 10 साल 100 दिन कांग्रेस के 60 साल से बेहतर"



करनाल: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में खट्टर ने कहा, "कांग्रेस के 60 साल और हमारे 10 साल 100 दिन उनसे बेहतर हैं। कांग्रेस तंत्र की बात करती है, लेकिन यहां लोकतंत्र है। जनता ने इसका जवाब वोट की चोट से दिया है, जो कांग्रेस की समझ से परे है।"

कांग्रेस के आरोपों पर खट्टर का पलटवार

हाल ही में कांग्रेस ने हरियाणा में बीजेपी सरकार के 100 दिनों की कार्यशैली को विफल करार दिया था। इसके जवाब में खट्टर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "जिस प्रकार से हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अनूठी कार्यशैली अपनाई है, कांग्रेस अगले 10 सालों तक यहां सत्ता का सपना भी न देखे। जनता ने वोट की चोट से अपना फैसला सुना दिया है और केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाकर कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। कांग्रेस हार के बाद भी जीत का जश्न मनाने में व्यस्त है। अब यही हाल दिल्ली में भी होगा।"

हुड्डा पर भी साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हालिया बयान पर भी खट्टर ने निशाना साधा। हुड्डा ने कहा था कि कांग्रेस तंत्र के कारण हार गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खट्टर ने कहा, "यह तंत्र नहीं, लोकतंत्र है। कांग्रेस तंत्र की बात करती है, लेकिन जनता की नहीं सुनती। बीजेपी सरकार ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के काम किया है, जिसे लोगों ने खूब सराहा है।"

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url