Khelo India Winter Games: खेलो इंडिया विंटर गेम्स में हरियाणा का दबदबा, 28 आइस स्केटर्स होंगे शामिल
Khelo India Winter Games: हरियाणा ने विंटर ओलंपिक आइस स्पीड स्केटिंग में इतिहास रचते हुए पहली बार 28 आइस स्केटर्स का रिकॉर्ड कोटा हासिल किया है। 32 सदस्यीय हरियाणा टीम में 28 स्केटर्स के साथ कोच और अधिकारी शामिल हैं। टीम के चीफ मैनेजर और हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेश सेलपाड़ को पूरी टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हरियाणा के खिलाड़ी लेह और सिस्सू (मनाली) में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जहां खेलो इंडिया कैंप में देश के अनुभवी कोच उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं।
टीम का गठन
टीम में हिसार, जींद, सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक, अम्बाला, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद जिलों से खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
सरकार का सहयोग
हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के ट्रांसपोर्ट खर्च के लिए ₹8.72 लाख की ग्रांट जारी की है। प्रति खिलाड़ी पर लगभग ₹1 लाख का खर्च आने का अनुमान है, जिसमें ट्रेनिंग, ड्रेस कोड और खानपान शामिल है।
हरियाणा इस बार अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।