हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण, महिला टीम ने रजत पदक किया अपने नाम



Haryana Sports News: हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया, जबकि महिला टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। हरियाणा के विकास एवं पंचायत और खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री तथा हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने दोनों टीमों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी।

पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन

पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान उत्तराखंड की टीम को एकतरफा खेल में 51-21 के बड़े अंतर से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा।

महिला टीम का संघर्षपूर्ण मुकाबला

महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने कड़ी मेहनत और जज्बा दिखाते हुए फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि, वे 45-44 के बेहद नजदीकी अंतर से मुकाबला हारकर रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। टीम का यह प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को सराहा

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा की पुरुष और महिला टीमों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों, उनके कोचों, और हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप दलाल और सचिव नसीब जांघू को बधाई दी।

हरियाणा कबड्डी का नया मुकाम

मंत्री पंवार ने कहा, "इस जीत ने हरियाणा कबड्डी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। खिलाड़ियों की लगन और टीम के हर सदस्य का समर्पण इस सफलता का मुख्य आधार रहा है।"

हरियाणा की इस सफलता ने न केवल प्रदेश के खेल प्रेमियों को गर्वित किया है, बल्कि कबड्डी में राज्य की उत्कृष्टता और उसकी मजबूती को भी उजागर किया है।

Next Post Previous Post