Job Fair In Haryana: जींद में 24 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, ITI किए हुए 200 उम्मीदवारों का होगा चयन



Job Fair In Haryana: ITI पास युवाओं के लिए नौकारी का सुनहरा अवसर आया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जींद में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला क़ल यानि 24 जनवरी को आयोजित होगा।

किसी भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र इस मेले में हिस्सा ले सकते है। क़ल सुबह 10:00 बजे ALPEX SOLAR LIMITED PLOT NO 25- 26 SURAJPUR INDUSTRIAL AREA KASNA GREATER NOIDA UP COMPANY कैम्पस प्लैसमेन्ट एवं इंटरव्यू के लिए गवर्नमेंट आईटीआई जींद के संस्थान में आऐगी। यहाँ पर कंपनी अपने प्रतिनिधि छात्रो का चयन करेगी।

मेले में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 28 साल होनी चाहिए। मेले में इच्छुक छात्र अपने सर्टिफिकेटस, अपना एक पासपोर्ट साईज फोटो व बायोडाटा अपने साथ लेकर जरूर पहुँचे। इंटरव्यू 24 जनवरी सुबह 10 बजे गवर्नमेंट आईटीआई जींद में शुरु होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 12 घंटे ड्यूटी करनी होगी।

सिर्फ मेल उम्मीदवारों को ही चयनित किया जाएगा। कुल 200 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा। आवेदक सोलर टेक, टर्नर, फिटर, RAC, ट्रैक्टर मैकेनिकल, मशीनस्ट, वेल्डर, वायरमैन, Electrical, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट फील्ड में आईटीआई धारक होना चाहिए।

चयनित उम्मीदवारों को Rs।23,050/- CTC व इन हैंड Rs।19,570/- सैलरी मिलेगी। यदि कोई कैंडिडेट वीकली ऑफ में पूरा महीना काम करता है, तो उसे ₹4,600/- अलग से दिए जायेंगे। कंपनी की तरफ से अन्य भी कई बेनिफिट दिए जायेंगे जिनमें चाय एवं नाश्ते की सुविधा, यूनिफार्म, टी शर्ट,जैकेट, कैप,परिवहन, वीकली ऑफ, सीएल, एसएल, ईएल, छुट्टियां, बोनस कंपनी की नीति के अनुसार इत्यादि शामिल है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url