Haryanvi Viral Dance: सपना चौधरी के डांस को टक्कर दे रही है अलीशा, वीडियो हुआ वायरल

Sapna chaudhey dance


Haryanvi Viral Dance: हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी के डांस के दीवाने हर जगह मौजूद हैं। उनके गानों पर लोग जमकर थिरकते हैं, खासकर लड़कियां। ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की सपना चौधरी की तरह धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।


छत पर क्रीम कलर के लहंगे में अलीशा का शानदार डांस

इस वायरल वीडियो में लड़की ने अपने घर की छत पर क्रीम कलर का लहंगा पहन रखा है। वह हरियाणवी गाने ‘घुंघरू टूट जावेगा’ पर शानदार ठुमके लगा रही है। उसके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह वीडियो यूट्यूब चैनल ‘डांस विद अलीशा’ पर 2 साल पहले अपलोड किया गया था। अब तक इसे 16 मिलियन (1.6 करोड़) व्यूज मिल चुके हैं।


कौन है अलीशा?

वीडियो में डांस करने वाली लड़की का नाम अलीशा है। वह डांस के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना रही है। अलीशा का खुद का यूट्यूब चैनल है, जहां वह अपने डांस वीडियो और रील्स अपलोड करती हैं। उनके डांस मूव्स और परफॉर्मेंस देखकर यूजर्स का कहना है कि अलीशा ने सपना चौधरी को भी टक्कर दे दी है।


यूजर्स के रिएक्शन

अलीशा के डांस वीडियो पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया है।

  • एक यूजर ने लिखा, "पहली बार आपका डांस देखा, और मैं फैन हो गया।"
  • दूसरे ने कमेंट किया, "मैं तो मंत्रमुग्ध हो गया। बेस्ट डांस।"
  • एक और ने तारीफ करते हुए कहा, "आपके डांस का कोई मुकाबला नहीं, और आपकी खूबसूरती का कोई जोड़ नहीं। आप सच में डांस क्वीन हो।"
  • किसी ने लिखा, "जितनी खूबसूरत आप हैं, उतना ही खूबसूरत आपका डांस। बहुत शानदार।"

सपना चौधरी को मिल रही है टक्कर

अलीशा का यह वीडियो साबित करता है कि वह डांस के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। उनके डांस मूव्स और अदाओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान दिलाई है। लोगों का कहना है कि वह अपने टैलेंट के दम पर सपना चौधरी को भी टक्कर दे रही हैं।

Next Post Previous Post