Haryana School News: प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ेंगे बच्चे, हरियाणा सरकार ने निजी स्कूलों के लिए जारी किए 33 करोड़ रुपये
Haryana School News: हरियाणा में गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए सरकार ने 134ए के तहत प्रदेश के 1555 निजी स्कूलों को कक्षा दूसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति के रूप में 33.545 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
यह राशि सत्र 2017 से 2022 तक मुफ्त शिक्षा देने वाले निजी स्कूलों को दी जाएगी। प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए भी प्रतिपूर्ति राशि जारी करने की मांग की है।
9वीं से 12वीं तक के छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति की मांग
संघ के अध्यक्ष सत्यवान कुंडू, पैटर्न तेलूराम रामायणवाला, प्रांतीय महासचिव पवन राणा और रणधीर पूनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार और संजय धतरवाल, सचिव प्रदीप पूनिया ने कहा कि 2015-16 से निजी स्कूलों में 134ए के तहत नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी फीस प्रतिपूर्ति के लिए राशि निर्धारित नहीं की है।
संघ ने सरकार से शीघ्र पोर्टल खोलने और नौ वर्षों की बकाया राशि जारी करने की अपील की है। साथ ही, उन्होंने चिराग योजना और आरटीई के तहत भी बकाया भुगतान की मांग उठाई है।