Haryana Sarpanch Suspend: कुरुक्षेत्र के झिरबड़ी गांव की महिला सरपंच और दो पंच सस्पेंड, डीसी ने आदेश जारी किए
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के झिरबड़ी गांव में महिला सरपंच सुमन देवी समेत दो पंचों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला उपायुक्त (डीसी) नेहा सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार, सुमन देवी, जो झिरबड़ी गांव की सरपंच हैं, और वार्ड-3 से पंच सतनाम सिंह और वार्ड-7 से पंच गुरविंद्र सिंह सभी अमेरिका में रह रहे हैं।
यह लोग पिछले 6-7 महीनों से अमेरिका में हैं, और महिला सरपंच का पति चुनाव से पहले ही अमेरिका चला गया था, जिसके बाद सुमन देवी भी वहां चली गईं। इसके चलते ग्राम पंचायत का कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया था।
महिला सरपंच के देवर राजीव ने बताया कि उनका भतीजा अमेरिका का वीजा लेकर वहां गया था और सुमन देवी बेटे के साथ केयर टेकर के तौर पर विदेश गईं। हालांकि, बीडीपीओ की ओर से तीन बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन इन तीनों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। नोटिस घर पर चस्पा किए गए, लेकिन कोई भी पक्ष नहीं आया।
डीसी ने कहा कि महिला सरपंच और दोनों पंच बैठकों से लगातार नदारद थे और नियमानुसार नोटिस जारी किए गए थे। अब तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है, और जल्द ही पंचायत चुनाव के माध्यम से नए सरपंच और पंचों का चुनाव किया जाएगा।