हरियाणा में लाल डोरा भूमि विवाद को लेकर आई अच्छी ख़बर, नगर निगम ने आयोजित किया शिविर, अब मिलेगा मालिकाना हक
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले के सातरोड क्षेत्र में लाल डोरे के 1441 भू-स्वामियों को स्वामित्व योजना का लाभ देने की प्रक्रिया के तहत नगर निगम द्वारा 2 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 56 से अधिक आपत्तियां दर्ज की गईं। इन आपत्तियों की सुनवाई और समाधान के लिए संबंधित भू-स्वामियों को नगर निगम बुलाया गया था।
आपत्तियों पर सुनवाई की प्रक्रिया
नगर निगम के सभागार में उप-निगम आयुक्त वीरेंद्र सहारण ने आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे भू-स्वामियों की समस्याएं सुनीं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और नगर निगम द्वारा तय समय पर सभी आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। शिविर के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री हिसार में मौजूद थे, जिस कारण अधिकारी व्यस्त रहे। हालांकि, भविष्य में सभी आपत्तियों पर विस्तृत सुनवाई की जाएगी।
लाल डोरे में रहने वालों की समस्याएं सुलझाने की पहल
लाल डोरे में रहने वाले भू-स्वामियों को स्वामित्व योजना का लाभ देने की प्रक्रिया लंबे समय से अटकी हुई थी। अब, वर्तमान निगमायुक्त के निर्देशों के बाद इस योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।
11 दिसंबर 2024 को निगम कार्यालय के बाहर भू-स्वामियों की सूची चस्पा की गई थी। इसके बाद, शिविरों के माध्यम से ऐसे लोगों की आपत्तियां ली जा रही हैं।
स्वामित्व योजना: भू-स्वामियों को मिल रहा कानूनी हक
प्रदेश सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत, लंबे समय से लाल डोरे की जमीन पर काबिज भू-स्वामियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया जाता है। इस प्रक्रिया में उनसे एक निर्धारित राशि वसूलकर स्वामित्व प्रमाणपत्र प्रदान किए जाते हैं। यह प्रमाणपत्र उन्हें उनकी जमीन का कानूनी मालिकाना हक देता है।
अटकी फाइलों का निपटारा जारी
लंबे समय से रुकी हुई इस योजना के तहत अब फाइलों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है। नगर निगम की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि हर योग्य व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले।