Book Ad



Good News : सरकारी स्कूलों में खुद उगाई जाएंगी सब्जियां, मिड-डे-मील में मिलेगा ताजा भोजन, गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई



Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिड-डे-मील में ताजा सब्जियां और सलाद खाने को मिलेंगी। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में कीचन गार्डन तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चों को पोषक आहार मिल सके। जिन स्कूलों में जमीन की कमी है, वहां छतों पर गमलों में सब्जियां उगाई जाएंगी।

मिड-डे-मील के नियमों का पालन अनिवार्य

  • मेन्यू के अनुसार ही भोजन तैयार करना होगा। यदि कोई स्कूल इसका पालन नहीं करता है तो विद्यालय मुखिया और मिड-डे-मील इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
  • किचन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। चूहे, मकड़ी के जाले या गंदगी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।
  • सभी कुक व हेल्पर्स यूनिफॉर्म में रहेंगे और अनाज की सफाई का ध्यान रखा जाएगा।
  • सूखे दूध के पैकेट और राशन का सही रखरखाव सुनिश्चित किया जाएगा।

मिड-डे-मील रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई

शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि मिड-डे-मील से जुड़ा सारा रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाए। ऑनलाइन दर्ज विद्यार्थियों की संख्या और उपस्थिति में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर विद्यालय मुखिया और इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सरकार के इन फैसलों से न केवल गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी, बल्कि सरकारी स्कूलों में भी मिड-डे-मील की गुणवत्ता को लेकर सख्ती बरती जाएगी।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url