सिरसा वालों के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, कटरा सीधी बस सेवा शुरू: अब मां वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान, जानें बस रूट और प्रमुख पड़ाव
Naya Haryana News: सिरसा से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। नए साल के अवसर पर सिरसा डिपो ने जम्मू-कटरा के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस सिरसा से सुबह 6:50 बजे रवाना होकर रात 8:30 बजे कटरा पहुंचेगी। अगले दिन यह बस कटरा से सुबह 5:00 बजे सिरसा के लिए वापसी करेगी। इस बस सेवा का शुभारंभ सिरसा रोडवेज महाप्रबंधक अजय कुमार दलाल ने किया। खास बात यह है कि इस बस को हरी झंडी दिखाने का कार्य ग्रुप डी में तैनात एक महिला कर्मचारी ने किया, जो नए साल पर महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।
बस रूट और प्रमुख पड़ाव
यह बस सिरसा से विभिन्न स्थानों से होकर कटरा तक पहुंचेगी। इसका रूट निम्नलिखित है:
सिरसा → पनिहारी → मुसहिबवाला → झंडा → पंजाब के सरदूलगढ़ → सरदुलेवाला → फत्ता → झनीर → मानसा → रल्ला → जोगा → पंखों कलां → दौला → हंडियाया → बरनाला → महलकलां → रायकोट → लुधियाना → फगवाड़ा → जालंधर → पठानकोट → हीरानगर → साभा → जम्मू → नगरोटा → कटरा।
लंबे समय से थी डिमांड
डिपो महाप्रबंधक अजय कुमार दलाल ने बताया कि सिरसा से जम्मू-कटरा के लिए सीधी बस सेवा की जिलावासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस सेवा को शुरू किया गया है।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
इस बस सेवा की शुरुआत एक महिला कर्मचारी से करवाना न केवल एक प्रेरक कदम है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देता है। महाप्रबंधक ने कहा कि नए साल के अवसर पर इस सेवा की शुरुआत जनहित को समर्पित है।
सुविधाजनक यात्रा का वादा
श्रद्धालु अब बिना किसी रुकावट के सिरसा से सीधा कटरा पहुंचकर मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे। यह बस सेवा न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय परिवहन को भी नया आयाम देगी।