हरियाणा के पानीपत में दिल दहला देने वाली वारदात, 1500 रुपये के लिए युवक को ज़िंदा जलाने की कोशिश

Panipat


Naya Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले में एक दिल दहला देनी वाली ख़बर सामने आई है। ज़िले के एक गांव में युवक पर पेट्रोल डाल कर आग लगा कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। मात्र 1500 रुपए के लेन-देन के विवाद में चाचा के परिवार के चार सदस्यों ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपियों में महिला चाची भी शामिल थी। सभी ने घर में घुसकर वारदात की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। आग लगे युवक की चीख-पुकार सुनकर मां मौके पर पहुंची, जिसने आग को किसी तरह बुझाया। इसके बाद घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर अवस्था में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। 

1500 रुपये के लिए हुआ विवाद

इस घटना में घायल धर्मेंद्र (22) ने बताया कि वह गांव नौल्था का रहने वाला है। हाल में वह गांव की एक कंपनी में हेल्परी का काम करता है। करीब 5 माह पहले वह अपने चाचा बलवान के मुर्गी फॉर्म पर काम करता था। जिस काम की उसकी 1500 रुपए की दिहाड़ी बकाया थी। जिसके चलते वह काम से हट गया। वह अपना बकाया अक्सर मांगता था, लेकिन उसे बकाया नहीं दिया जा रहा था। जिसके चलते चाचा के बेटे कर्ण से कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। वह कई बार गोली तक मारने की धमकी दे चुका था। वह रविवार शाम करीब 8 बजे अपने घर पर ही था। 

इसी दौरान घर में चाचा बलवान, चाची सुनीता, चचेरा भाई कर्ण और अंशु घुसे। जिन्होंने घर में घुसते ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने कहा कि तुझे बार-बार पैसे मांगने का मजा चखाते है। कर्ण ने अपने हाथ में ली हुई पेट्रोल से भरी पॉलीथिन उस पर फेंक दी। जैसे ही वह पेट्रोल से भीगा, तुरंत ही उस पर आग लगा दी। 

Next Post Previous Post