Book Ad



हरियाणा के पहलवान रजत रूहल ने जीता 'हरियाणा केसरी' का खिताब, प्रदेश का नाम रोशन किया

Rajat Rubel


झज्जर: बहादुरगढ़ के युवा पहलवान रजत रूहल ने एक बार फिर हरियाणा का नाम ऊंचा किया है। हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े से जुड़े रजत ने पानीपत के शाहपुर में आयोजित हरियाणा केसरी दंगल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'हरियाणा केसरी' का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित दंगल में 98 पहलवानों ने हिस्सा लिया था, जिसमें रजत ने लगातार सात कुश्तियां जीतकर यह खिताब हासिल किया।

125 किलो फ्री स्टाइल में कांस्य पदक विजेता

125 किलो भार वर्ग में फ्री स्टाइल के माहिर पहलवान रजत रूहल पहले भी कई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में अपनी जीत का परचम लहरा चुके हैं। उन्होंने सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी जीता है। अपनी जीत का श्रेय उन्होंने अपने कोच धर्मेन्द्र और परिवार को दिया है।

अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की नर्सरी बना हिन्द केसरी सोनू अखाड़ा

बहादुरगढ़ स्थित हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़ा कई अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को तैयार करने का गढ़ बन चुका है। बेंगलुरु में हुई सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भी अखाड़े के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और दो कांस्य पदक जीते।

  • ग्रीको-रोमन 63 किलो भार वर्ग: उमेश ने गोल्ड मेडल जीता।
  • ग्रीको-रोमन 72 किलो भार वर्ग: दीपक ने कांस्य पदक हासिल किया।

जूनियर पहलवान अर्जुन रूहल की सफलता

रजत रूहल के साथ ही अखाड़े के जूनियर पहलवान अर्जुन रूहल ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कुरुक्षेत्र में गीता जयंती के अवसर पर आयोजित हरियाणा केसरी कुश्ती दंगल में अर्जुन ने सीनियर पहलवानों को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।

कोच धर्मेन्द्र का बयान

अखाड़े के कोच और अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र ने अपने शिष्यों की उपलब्धियों पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, 

"हमारे अखाड़े के सभी पहलवान बेहद प्रतिभाशाली हैं। मुझे यकीन है कि एक दिन ये पहलवान ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतकर आएंगे और देश का नाम गौरवान्वित करेंगे।"

हरियाणा के पहलवानों का बढ़ता वर्चस्व

रजत रूहल और उनके साथी पहलवानों की इन उपलब्धियों ने हरियाणा के कुश्ती के क्षेत्र में बढ़ते वर्चस्व को एक बार फिर साबित कर दिया है। इनकी मेहनत और समर्पण आने वाले समय में और बड़ी सफलताओं की गारंटी देता है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url