Book Ad



हरियाणा के इन जिलों में स्कूल खोलने को लेकर जारी हुए नए निर्देश, स्कूलों में लागू किया गया हाइब्रिड मोड

Haryan School




गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर फिर से बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे लोगों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। ऐसे में, छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, गुरुग्राम और फरीदाबाद के जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन को लेकर नया आदेश जारी किया है।

हाइब्रिड मोड में संचालित होंगी कक्षाएं

प्रदूषण को देखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक ने गुरुग्राम और फरीदाबाद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए नया निर्देश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं और 11वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड (फिजिकल और ऑनलाइन दोनों) में संचालित की जाएंगी। इसका मतलब है कि छात्रों को स्कूल आने की बजाय ऑनलाइन कक्षाएं भी दी जाएंगी, जहां भी यह संभव होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक लागू रहेगा।

GRAP-4 लागू

गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि यह कदम GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चौथे चरण के लागू होने के बाद उठाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को GRAP-4 के प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। GRAP-4 लागू होने पर सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव, प्राइवेट सेक्टर में वर्क फ्रॉम होम, कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करना, निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक जैसी कई पाबंदियां लागू की गई हैं।

यह कदम प्रदूषण के स्तर को नियंत्रण में रखने और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url