हरियाणा में 2.75 लाख घरों में लगेंगे प्रीपेड मीटर, रिचार्ज ख़त्म होते ही बिजली गुल

दिल्ली: केंद्र सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत देशभर में बिजली वितरण व्यवस्था को आधुनिक और बेहतर बनाने की योजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत …

Image

haryana electricity prepaid meter


दिल्ली: केंद्र सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत देशभर में बिजली वितरण व्यवस्था को आधुनिक और बेहतर बनाने की योजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा में भी प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे।

हरियाणा से संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले यह प्रस्ताव रखा कि सरकारी कर्मचारियों के घरों में इन प्रीपेड मीटरों को लगाया जाए। इसके बाद, योजना के दूसरे चरण में इन्हें आम उपभोक्ताओं के घरों में भी लगाया जाएगा।


हरियाणा में वर्तमान में लगभग 2.75 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। वहीं, बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 70 लाख 46 हजार तक पहुंच गई है। 


इनमें से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के पास 32 लाख 84 हजार उपभोक्ता हैं, जबकि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के पास 37 लाख 62 हजार उपभोक्ता दर्ज हैं।


स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन की तरह ही अपने मीटर को रिचार्ज करना होगा। इससे बिजली खपत और भुगतान में पारदर्शिता आएगी और उपभोक्ता अपनी बिजली खपत पर बेहतर तरीके से नियंत्रण कर सकेंगे।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर