Book Ad



कांग्रेस झेंप मिटाने के लिए... कांग्रेस से बीजेपी की हुई किरण चौधरी ने अमित का शाह का ऐसे किया बचाव

Kiran Chaudhary


Haryana News:  संसद में संविधान पर हुई बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान ने सियासी हलकों में नई बहस छेड़ दी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस बयान पर तीखा तंज करते हुए कहा कि "मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ बेशक होगी।" इसके जवाब में हरियाणा से बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस झेंप मिटाने के लिए नौटंकियां कर रही है।

किरण चौधरी का कांग्रेस पर हमला

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में किरण चौधरी ने कहा,
"कांग्रेस को अब यह समझ नहीं आ रहा कि देश की जनता उनकी राजनीति को भलीभांति समझ चुकी है। 'संविधान खत्म हो जाएगा' जैसे जुमले का सच अब सबके सामने है। कांग्रेस जाति विशेष को प्रभावित करने की सियासत कर रही थी, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पाए। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है।"

'असली चेहरा एक्सपोज हो गया'

किरण चौधरी ने आगे कहा,
"गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र करते हुए विस्तार से बताया कि कैसे अंबेडकर जी का कांग्रेस ने अनादर किया। कांग्रेस अपनी झेंप मिटाने के लिए नौटंकियां कर रही है क्योंकि उनकी असलियत देश के सामने आ चुकी है।"

अमित शाह का संसद में बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर बहस के दौरान कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा था,
"आजकल अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना फैशन बन गया है। अगर इतना नाम भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। हमें खुशी है कि अब लोग अंबेडकर का नाम ले रहे हैं, 100 बार ज्यादा लो, लेकिन आपका भाव क्या है, ये बताना जरूरी है। बाबा साहेब को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था।"

विपक्ष का प्रदर्शन

अमित शाह के इस बयान के खिलाफ विपक्षी दलों ने संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्षी नेताओं ने गृह मंत्री से बयान पर माफी की मांग की। प्रदर्शन के दौरान विपक्षी नेताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के पोस्टर हाथ में लेकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि अमित शाह का बयान संविधान निर्माता के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है।

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए कहा,
"जो लोग मनुस्मृति को मानते हैं, उन्हें अंबेडकर जी से दिक्कत तो होगी ही। कांग्रेस हमेशा संविधान और बाबा साहेब के विचारों का समर्थन करती रही है, जबकि बीजेपी उनके विचारों को खत्म करने का काम कर रही है।"

राजनीतिक विवाद और आगे की राह

अमित शाह के इस बयान ने संसद से लेकर सड़कों तक सियासी माहौल गर्म कर दिया है। जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर अंबेडकर के विचारों के साथ छल करने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर संविधान विरोधी राजनीति का आरोप लगाया। आने वाले दिनों में यह बहस और तेज होने की संभावना है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url