Book Ad



हरियाणा में ACB की बड़ी कार्यवाई, महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल गिरफ्तार

sonia agarwal


सोनीपत: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक टीचर से उसकी पुलिसकर्मी पत्नी के साथ चल रहे घरेलू विवाद को निपटाने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत ली। सोनिया अग्रवाल के साथ उनके ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार किया गया है।

ACB की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के निवासी JBT टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। 12 दिसंबर को सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग की गई थी। इस दौरान सोनिया अग्रवाल के PA और ड्राइवर कुलदीप, जो हिसार जिले के हांसी का निवासी है, ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

टीचर ने इसके बाद ACB से शिकायत की। इसके बाद एसीबी ने हिसार के हांसी में ट्रैप लगाकर कुलदीप को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ACB टीम ने सोनिया अग्रवाल के घर पर की रेड

इस घटना के बाद, ACB की टीम ने सोनीपत के खरखौदा में स्थित सोनिया अग्रवाल के घर पर छापेमारी की। उस वक्त सोनिया घर पर नहीं थीं। टीम ने उन्हें फोन कर बुलाया और उन्हें खरखौदा के रेस्ट हाउस में बैठा दिया। इसके बाद टीम ने उनके घर की तलाशी ली, जहां सोनिया के पिता राजेंद्र अग्रवाल और माता भी मौजूद थे। तलाशी के दौरान घर को कुछ देर तक बंद रखा गया।

घर की तलाशी लेने के बाद ACB की टीम ने सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सोनीपत के महिला थाने में लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, ACB ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि सोनिया के घर से क्या सामान बरामद हुआ है।

ACB की कार्रवाई

इस मामले में ACB के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई उनकी जींद यूनिट के DSP कमलजीत सिंह की अगुआई में की गई। टीचर के पारिवारिक विवाद का निपटारा करने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले में सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलदीप से पूछताछ की जा रही है।

ACB ने इस पूरे मामले में अपनी जांच जारी रखी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url