Book Ad



हरियाणा की बेटियों का परचम: जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता

haryana-girls-team-won-gold-medal


Haryana Sports News :तमिलनाडु के डिंडिगुल में 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित 46वीं जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश की टीम को 27-23 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।

बधाइयों का तांता

हरियाणा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. प्रीतपाल सिंह सलूजा ने टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा की बेटियां आने वाले समय में भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगी।

टीम की कप्तानी और प्रदर्शन

टीम के कोच विवेक खरकिया ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम का नेतृत्व कैथल की अंजलि ने किया। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल प्रेरणादायक है बल्कि हरियाणा के खेल इतिहास में गर्व का एक और सुनहरा पन्ना जोड़ती है।

खेल प्रेमियों की शुभकामनाएं

हरियाणा की टीम की जीत पर खेलप्रेमियों और सामाजिक हस्तियों ने बधाई दी। मास्टर श्रीपाल, राजू नाथुवास, राजेश मलिक (जिला पार्षद), कोच नरेश बलौदा, अमित कौशिक उमरावत, डॉ. आकाश, सुमित, और विकास भराणा सहित कई अन्य खेलप्रेमियों ने टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जताई।

उपलब्धि का महत्व

यह जीत हरियाणा की बेटियों के मेहनत, कौशल और समर्पण का प्रमाण है। हरियाणा के खेल जगत में इस उपलब्धि ने एक नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार किया है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url