Book Ad



हरियाणा के मंत्रियों ने सीएम सैनी से मांगी फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और वॉल्वो जैसी लग्जरी गाड़ियां! विज के पास पहले वॉल्वो कार

Haryana CM


चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के मंत्री जल्द ही नई लग्जरी गाड़ियों में सफर करते नजर आएंगे। मौजूदा सरकारी गाड़ियां मंत्रियों की पसंद पर खरी नहीं उतर रही हैं, जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से नई गाड़ियों की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, मंत्रियों ने फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और वॉल्वो जैसी लग्जरी कारों की डिमांड रखी है। भाजपा द्वारा राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के जश्न के तौर पर यह मांग पूरी की जा सकती है।


सरकार ने यह भी महसूस किया है कि मौजूदा गाड़ियां, जो 3-4 लाख किलोमीटर चल चुकी हैं, अब बदलने का वक्त आ गया है। इनकी जगह नई लग्जरी गाड़ियां और एसयूवी शामिल की जाएंगी। मंत्रियों की पसंद के मुताबिक अधिकारियों ने नई गाड़ियों की खरीदारी के लिए काम शुरू कर दिया है। फिलहाल हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 14 मंत्री हैं।


पिछली सरकार में खरीदी गई थीं 11 फॉर्च्यूनर

पिछली भाजपा सरकार के दौरान, जब मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री थे, हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 11 फॉर्च्यूनर गाड़ियां खरीदी गई थीं। इन गाड़ियों पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। सरकार ने सीधे कंपनी से खरीदारी की थी ताकि कीमत में थोड़ी छूट मिल सके।


अनिल विज के पास पहले से वॉल्वो कार

हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज पहले से ही वॉल्वो कार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने इस गाड़ी का उपयोग किया था। हालांकि, फील्ड दौरे के दौरान इसमें पानी भरने और सेंसर खराब होने जैसी दिक्कतें आईं, जिसके बाद इंश्योरेंस के तहत नई गाड़ी मिली। इससे पहले विज मर्सिडीज का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इसके शॉकर टूटने पर उन्होंने इसे बदल दिया।


मंत्रियों को मिलती हैं दो गाड़ियां

हरियाणा में मंत्रियों को दो गाड़ियां मिलती हैं—एक मुख्य (मेन) और दूसरी बैकअप (रिलीवर)। यदि मुख्य गाड़ी खराब हो जाए या सर्विस पर हो, तो मंत्री बैकअप गाड़ी का उपयोग कर सकते हैं। यह प्रावधान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल से शुरू हुआ था और अब भी जारी है।


सीएम की लैंड क्रूजर

मुख्यमंत्री सुरक्षा कारणों से लैंड क्रूजर का उपयोग करते हैं, जो हरियाणा पुलिस द्वारा खरीदी गई है। उनके काफिले में फॉर्च्यूनर और एंडेवर जैसी गाड़ियां भी होती हैं, जिनमें सुरक्षाकर्मी चलते हैं। पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला भी लैंड क्रूजर और फोर्ड एंडेवर जैसी महंगी गाड़ियों में सफर करते थे।


80 करोड़ का नया हेलिकॉप्टर भी खरीदा गया

हाल ही में हरियाणा सरकार ने 80 करोड़ रुपये की लागत से नया हेलिकॉप्टर खरीदा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि पुराना हेलिकॉप्टर सेफ्टी और तकनीकी समस्याओं के कारण बदलना जरूरी हो गया था। यह हेलिकॉप्टर जर्मनी से लाकर राज्य के बेड़े में शामिल किया गया है।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url