डेरा ब्यास के मुखी संत गुरिंदर सिंह महाराज ने ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी, प्रदेशभर में कल से अस्थि कलश यात्रा, ये रहा पूरा कार्यक्रम
डबवाली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर प्रदेशभर में शोक की लहर है। आज उनके तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर डेरा ब्यास के मुखी संत गुरिंदर सिंह महाराज ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और अभय चौटाला सहित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।
तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे गणमान्य लोग
ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए कई प्रमुख हस्तियां उनके आवास पर पहुंचीं। इनमें हरियाणा की विधायक सावित्री जिंदल, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, चुरू (राजस्थान) के सांसद राहुल कस्वां, सेशन जज फकरूद्दीन, पंजाब के सरदुलगढ़ से विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली, पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल और मेघालय के पूर्व डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई शामिल थे।
इसके अलावा, हरियाणवी कलाकार सुरेंद्र रोमियो, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, कौंसिल ऑफ लॉयर के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, विधायक रामकुमार कश्यप, और विधायक मंजू चौधरी ने भी उनकी अंतिम यात्रा में शिरकत कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अस्थि कलश यात्रा की तैयारियां
पूर्व मुख्यमंत्री की अस्थि कलश यात्रा कल 27 दिसंबर से शुरू होगी और 29 दिसंबर तक चलेगी। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा का पहला चरण सुबह 10 बजे फतेहाबाद से शुरू होगा और 11 बजे हिसार पहुंचेगा। इसके प्रभारी उमेद लोहान होंगे।
इसके बाद यात्रा 12:30 बजे भिवानी, 1:30 बजे दादरी, और 2:30 बजे महेंद्रगढ़ और नारनौल पहुंचेगी। यहां जसबीर ढिल्लो और विजय पंचगामा प्रभारी होंगे। शाम 4:30 बजे यात्रा रेवाड़ी पहुंचेगी, जहां पूर्व विधायक रणबीर मंदोला इसका नेतृत्व करेंगे। रात्रि विश्राम गुरुग्राम में होगा।
28 दिसंबर का कार्यक्रम
अगले दिन, 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे गुरुग्राम में डॉ. राजपाल यात्रा की अगुआई करेंगे। 10:30 बजे यात्रा फरीदाबाद और 11:30 बजे पलवल पहुंचेगी। इसके बाद 12:30 बजे मेवात पहुंचेगी, जहां रणबीर मंदोला और सुबान खान इसका नेतृत्व करेंगे। यात्रा 2:30 बजे झज्जर पहुंचेगी, जहां कपूर राठी और जितेंद्र राठी प्रभारी होंगे।
श्रद्धांजलि देने वालों के फोटोज और मुलाकातें
तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे डेरा ब्यास संत गुरिंदर सिंह महाराज ने अभय चौटाला से मुलाकात की। हिसार की विधायक सावित्री जिंदल और पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने भी उनके परिवार को सांत्वना दी। चुरू के सांसद राहुल कस्वां और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने चौटाला के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।