पी.ओ.स्टाफ द्वारा एक बेल जम्पर काबू करके भेजा जेल

डबवाली: पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्दशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ च…

Image
Dabwali Police


डबवाली: पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्दशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ.स्टाफ ने एक बेल जम्पर को काबू करके जेल  में बंद करवाने में सफलता हासिल की है । 


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पी.ओ.स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन मौर ने बताया कि सूचना के आधार पर एक बेल जम्पर को काबू किया गया है । 


आरोपी बेल जम्पर की पहचान सोनु पुत्र प्रेम कुमार निवासी अबुबशहर के रूप में हुई है । आरोपी बेल जम्पर इससे पहले मु. न.85/2020 में अदालत से बेल जम्पर था । आरोपी को अभियोग न.169/2023 के तहत गिरफ्तार किया गया है ।


आरोपी को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर