Book Ad



हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए आई खुशख़बरी, सीएम सैनी दिए 100 गज के प्लॉट उपलब्ध कराने के आदेश, जानें

Haryana CM


हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त विभाग, PWD (B&R), ऊर्जा विभाग और हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अधिकारियों के साथ स्थायी वित्त समिति "सी" की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में 616 करोड़ की अनुमानित लागत से होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा मार्ग को 4-लेन बनाने को स्वीकृति दी गई।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 2 KW तक के स्वीकृत भार और 100 यूनिट से कम मासिक खपत वाले घरों के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क माफ करने के लिए 274 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल विभाग को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को 100 वर्ग गज के प्लॉट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 2950 करोड़ खर्च होंगे और सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही विभिन्न चरणों में प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में PWD (B&R) मंत्री रणबीर गंगवा जी भी उपस्थित रहे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url