बस के पीछे पड़ गई पुलिस, भीतर से निकली 147 सवारी, 2 बाइक और भी बहुत कुछ

हरियाणा के पानीपत में एक हैरान करने नजारा दिखाई दिया. जिसे देखकर आप भी चौंक पड़ेंगे. यहां एक बस में पूरा का पूरा गांव बसा हुआ नजर आया. जैसे ही पुलिस पर इसकी नजर पड़ी तो पुलिस बस के पीछे पड़ गई और उसे रुकवाया. फिर बस के भीतर बैठी सवारियां गिनते-गिनते पुलिस थक गई. उसमें 50 या 100 नहीं बल्कि 147 लोग बस में सवार थे. ऊपर से 2 बाइक, साइकिल, दरवाजों जैसा भारी भरकम सामान लदा हुआ था. (रिपोर्टः सुमित भारद्वाज)

from हरियाणा News in Hindi, हरियाणा Latest News, हरियाणा News https://ift.tt/dlCxirY
Next Post Previous Post