चंडीगढ़: बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र समिति की घोषणा कर दी। समिति में कुल 27 सदस्य हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मेनिफेस्टो कमेटी में हरियाणा को भी जगह मिली है।
आपको बता दें कि इस कमेटी में ओमप्रकाश धनखड़ को सदस्य बनाया गया है। ओपी धनखड़ फिलहाल पार्टी में राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देख रहे हैं।इससे पहले वह हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।
गौरतलब है कि ओपी धनखड़ हरियाणा में बीजेपी का बड़ा जाट चेहरा हैं। 27 मार्च को ही ओपी धनखड़ को दिल्ली का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया।
Comments