Lok Sabha election 2024: हरियाणा में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट अभी तक जारी नहीं है। हाल ही में 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में हरियाणा के एक भी सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया।
ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी देरी इसलिए कर रही ताकि मौजूदा हालात में जल्दबाजी बीजेपी के लिए मुश्किलें हो सकती है। दूसरी और 2019 से जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी पेच फंसा हुआ है।
एक तरफ जहां जेजेपी बीजेपी के साथ चिपकी हुई हुई वहीं बीजेपी के कई नेता नहीं चाहते हैं कि जेजेपी को लोकसभा में किसी भी सीट पर उम्मीदवार उतारने का मौका दिया जाना चाहिए।
हालांकि जेजेपी ने भी अपने उम्मीदावार लोकसभा में उत्तारने की तैयारी कर रखी है। जेजेपी को उम्मीद है कि बीजेपी उन्हों दो सीटें ऑफर करेगी लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं हो पा रहा है।
जेजेपी की नजर हिसार और भिवानी पर टिकी हुई है। लेकिन बीजेपी चाहती है जहां वो कमजोर है उस सीट को जेजेपी को दी जाए।
बीजेपी की और से सीट के दावेदार
लोक सभा सीट सीट के दावेदार
1. अंबाला बंतो कटारिया, कृष्ण बेदी, अमर सिंह, बीएस संधू।
2. कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी, पवन सैनी।
3. करनाल सांसद संजय भाटिया, एडवोकेट वेदपाल, विधायक हरविंद्र कल्याण।
4. रोहतक सांसद अरविंद शर्मा, ओपी धनखड़, बाबा बालकनाथ।
5. सोनीपत सांसद रमेश कौशिक, मोहन बड़ौली, राजीव जैन, योगेश्वर दत्त।
6. फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर, विपुल गोयल।
7. गुरुग्राम राव इंद्रजीत, सुधा यादव।
8. भिवानी सांसद धर्मबीर, ओपी धनखड़, सुधा यादव, अभय सिंह यादव।
9. हिसार सांसद बृजेंद्र, कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु, रणबीर गंगवा।
10. सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल, अशोक तंवर, वी. कामराज, श्रीकांत जाधव, रवींद्र बलियाला।
Comments