Haryana Politics: एनआईटी-फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के पहनावे को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। शर्मा के पत्र के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को उनसे मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें विधानसभा की नियमावली दिखाई और पढ़कर सुनाई। साफ है कि सामान्य कपड़ों में ही सदन में प्रवेश किया जा सकता है।
नीरज शर्मा ने स्पीकर को पत्र लिखकर उनके कपड़ों को लेकर लिखित आपत्ति मांगी थी। अब विधानसभा सचिवालय की ओर से उनके सवालों का जवाब भी लिखित में दिया जाएगा। इसके बाद नीरज शर्मा तय करेंगे कि वह सामान्य कपड़ों में प्रवेश करेंगे या नहीं।
नियमावली के बाद यह लगभग तय है कि उन्हें दो गज कपड़े के लबादे में प्रवेश नहीं मिलेगा।
इस चोले में उन्होंने जय सिया-राम के अलावा अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्वीकृत 28 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी नहीं करने का मामला भी छापा है।
आपको बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा।
Comments