Haryana Job: हरियाणा में बेरोजगारी देश में सबसे ज्यादा है। बेरोजगारी को लेकर बीते 4 साल से विपक्ष के ताने झेल रही हरियाणा सरकार ने चुनावी साल को देखते हुए तेजी से भर्तियां शुरू कर दी हैं।
लंबित भर्तियों के नतीजे लगातार जारी किये जा रहे हैं और परीक्षाओं का शेड्यूल भी लगातार दिया जा रहा है।
इसी हफ्ते हरियाणा सरकार भी 6 हजार कांस्टेबलों की भर्ती करने जा रही है। इनमें पांच हजार पुरुष और एक हजार महिला सैनिक शामिल होंगे।
इसके अलावा ग्रुप सी के नतीजों के बाद इस महीने के अंत तक ग्रुप-डी के 13,657 पदों को भरने के लिए भी पोर्टल खोला जाएगा। आयोग ग्रुप-डी सीईटी का स्कोर पहले ही जारी कर चुका है।
कांस्टेबल की भर्ती पिछले एक साल से अटकी हुई थी। इसके लिए हरियाणा सरकार ने नियमों में संशोधन कर इसे कैबिनेट की मंजूरी दे दी है। अब डीजीपी कार्यालय ने 6 हजार कांस्टेबलों की भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग पत्र भेजा है।
आयोग इन पदों के लिए विज्ञापन तैयार कर रहा है। संभावना है कि इसी सप्ताह पद विज्ञापित कर दिए जाएंगे। इस भर्ती में केवल सीईटी पास अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे, साथ ही सरकार ने अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट भी दी है।
पीएमटी और पीएसटी के बाद आयोग सबसे पहले अभ्यर्थियों का ज्ञान परीक्षण लेगा।
सरकार ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कुल 479 पद हैं। इनमें से 72 पद खाली हैं। हालाँकि, सरकार ने इनमें से 245 पद HKRN के माध्यम से भरे हैं।
सरकार ने तय किया है कि अगले तीन महीने में ये सभी खाली पद भर दिए जाएंगे। इनमें से 54 पद सहायक पर्यावरण अभियंता के हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसका सिलेबस भी जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा ग्रुप-ए के 64 में से 25 पद भी खाली हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया चल रही है।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) हरियाणा के विभिन्न जिलों में एचसीएस और एलाइड के 174 पदों के लिए 10 और 11 फरवरी को परीक्षा आयोजित करेगा। आयोग की ओर से परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी की बाकी श्रेणियों के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल तैयार कर लिया है। संभावना है कि ग्रुप नंबर 1, 2 और 49 का पेपर 18 फरवरी को होगा। इसके बाद 20 फरवरी से रोजाना परीक्षाएं होंगी। जल्द ही आयोग इनका शेड्यूल जारी करेगा।
Comments0