डबवाली में जेजेपी करवाएगी जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप, कई देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, दिग्विजय चौटाला ने दी जानकारी

JJP Kabbadi


चंडीगढ़: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जननायक जनता पार्टी बड़ी मुहिम छेड़ने जा रही है। जेजेपी मार्च माह में देश के इतिहास की सबसे बड़ी कबड्डी प्रतियोगिता जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप करवाने जा रही है। 


इसमें छह देशों यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और भारत की सर्कल कबड्डी टीमें भाग लेगी और इंटरनेशनल प्लेयर्स हरियाणा की धरती डबवाली में अपना दमखम दिखाएंगे। इसकी घोषणा जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने की।


दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कबड्डी हमारी मिट्टी से जुड़ा हुआ खेल है और हमारे देश के खिलाड़ियों ने कई देशों में कबड्डी खेल को लोकप्रिय बनाया है। उन्होंने कहा कि जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप की इनाम राशि, स्थान और दिनांक की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी।


जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मार्च के महीने में दो दिन तक चलने वाले इस खेल मेले में हरियाणा की इंटर स्टेट टीमों के लिए भी कबड्डी टूर्नामेंट करवाई जाएगी। 


इसमें हरियाणा के सभी जिलों की टीमें हिस्सा लेगी। साथ ही विधायक नैना चौटाला और महिलाओं की मांग पर ग्रामीण ओलंपिक का भी आयोजन करवाया जाएगा, इसमें महिलाओं के लिए मटका दौड़ और बुजुर्गों, बच्चों की रेस आदि ग्रामीण खेल कार्यक्रमों का आयोजन होगा।  


दिग्विजय चौटाला ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करना होगा और नशे के खिलाफ इस बड़ी लड़ाई को हम निरंतर जारी रखेंगे। 


उन्होंने यह भी बताया कि जेजेपी जल्द नशे के खिलाफ एक अनूठी पहल भी शुरू करेगी। दिग्विजय ने कहा कि नशे की मुक्ति के लिए बहुत सारे डॉक्टरों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद हमने यह निर्णय लिया है कि पीड़ितों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे से दूर ले जाया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि इस पहल में पीड़ित परिवारों को भी साथ जोड़ा जाएगा और युवाओं को नशे से हटाकर रोजगार की ओर ले जाने की दिशा में काम किया जाएगा।

Next Post Previous Post