Haryana News: जेजेपी यूएलबी सेल का विस्तार, 32 पदाधिकारी घोषित, देखें लिस्ट

 

Jjp news

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटालापार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंहडिप्टी सीएम दुष्यंत चौटालास्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ऋषि राज राणा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद यूएलबी सेल में 32 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की हैं। यूएलबी सेल में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कैथल निवासी सत्यनारायण बंसलमहेंद्रगढ़ निवासी एडवोकेट विनय यादवगुरुग्राम निवासी बिजेंद्र सिंह रावतनूंह निवासी राकेश कुमारजींद निवासी तरसेम शर्माअंबाला निवासी जितेंद्र सिंह बब्बू और यमुनानगर निवासी डॉ संदीप गुप्ता को नियुक्त किय हैं।

जेजेपी यूएलबी सेल में रोहतक निवासी नरेंद्र फोगाटगुरुग्राम निवासी नेत्रपाल गर्गअंबाला निवासी राकेश कुमार बाल्मीकिकरनाल निवासी ओमप्रकाशहिसार निवासी शगुन शर्माकरनाल निवासी अमित नैन और यमुनानगर निवासी अमित गुप्ता को प्रदेश महासचिव बनाया हैं। रोहतक निवासी मनजीत सरणफरीदाबाद निवासी हरजीत सिंहफतेहाबाद निवासी सौरभ चौधरीरेवाड़ी निवासी प्रशांत सैनीमहेंद्र निवासी सुरेंद्र पटीकरापंचकूला निवासी राजकुमार सैनी और पानीपत निवासी प्रवीण जांगड़ा को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

इनके अलावा रोहतक निवासी सुनीत राणाकैथल निवासी हरिकिशन सैनीपंचकुला निवासी राजेश महलानूंह निवासी कुलवंत सिंहदादरी निवासी राहुल अहलावतजींद निवासी राकेश कुमारसिरसा निवासी श्याम लाल इंदोरापानीपत निवासी विनोद बाल्मीकि और हिसार निवासी एडवोकेट रवि मेहता यूएलबी सेल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य होंगे। वहीं प्रदेश कार्यालय सह सचिव के पद पर गुरुग्राम निवासी दीपक यादव और प्रदेश प्रवक्ता के पद पर गुरुग्राम निवासी किरण कांडपाल को नियुक्त किया हैं।

Next Post Previous Post