चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ऋषि राज राणा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद यूएलबी सेल में 32 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की हैं। यूएलबी सेल में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कैथल निवासी सत्यनारायण बंसल, महेंद्रगढ़ निवासी एडवोकेट विनय यादव, गुरुग्राम निवासी बिजेंद्र सिंह रावत, नूंह निवासी राकेश कुमार, जींद निवासी तरसेम शर्मा, अंबाला निवासी जितेंद्र सिंह बब्बू और यमुनानगर निवासी डॉ संदीप गुप्ता को नियुक्त किय हैं।
जेजेपी यूएलबी सेल में रोहतक निवासी नरेंद्र फोगाट, गुरुग्राम निवासी नेत्रपाल गर्ग, अंबाला निवासी राकेश कुमार बाल्मीकि, करनाल निवासी ओमप्रकाश, हिसार निवासी शगुन शर्मा, करनाल निवासी अमित नैन और यमुनानगर निवासी अमित गुप्ता को प्रदेश महासचिव बनाया हैं। रोहतक निवासी मनजीत सरण, फरीदाबाद निवासी हरजीत सिंह, फतेहाबाद निवासी सौरभ चौधरी, रेवाड़ी निवासी प्रशांत सैनी, महेंद्र निवासी सुरेंद्र पटीकरा, पंचकूला निवासी राजकुमार सैनी और पानीपत निवासी प्रवीण जांगड़ा को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
इनके अलावा रोहतक निवासी सुनीत राणा, कैथल निवासी हरिकिशन सैनी, पंचकुला निवासी राजेश महला, नूंह निवासी कुलवंत सिंह, दादरी निवासी राहुल अहलावत, जींद निवासी राकेश कुमार, सिरसा निवासी श्याम लाल इंदोरा, पानीपत निवासी विनोद बाल्मीकि और हिसार निवासी एडवोकेट रवि मेहता यूएलबी सेल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य होंगे। वहीं प्रदेश कार्यालय सह सचिव के पद पर गुरुग्राम निवासी दीपक यादव और प्रदेश प्रवक्ता के पद पर गुरुग्राम निवासी किरण कांडपाल को नियुक्त किया हैं।
Comments0