चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए 68 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी कर्नल सुखविंदर राठी, प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन बलजीत मोर व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद पूर्व सैनिक सेल में दो जिला संयोजक, पांच हलका अध्यक्ष सहित 68 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। इनमें जिला संयोजक के पद पर पानीपत में सूबेदार राजपाल और करनाल में हवलदार घनश्याम को नियुक्त किया हैं। इसराना में सूबेदार बलजीत पलड़ी, पानीपत शहर में वारंट ऑफिसर विनोद खुराना, बावल में सूबेदार काशीराम, कोसली में कांस्टेबल रविंद्र कुमार और रेवाड़ी में सूबेदार मवासीराम सालावास को हलका अध्यक्ष बनाया हैं।
जेजेपी पूर्व सैनिक सेल की प्रदेश कार्यकारिणी में ब्रिगेडियर एसएस राठी, कैप्टन जगजीत सिंह, इंद्र सिंह फौजी, कर्नल नरेंद्र और कर्नल धर्मबीर श्योराण को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कर्नल आजाद सिंह, ब्रिगेडियर धर्मवीर सिंह, कर्नल मान सिंह, कर्नल अनिल मलिक, कर्नल लांबा, हवलदार शक्ति सिंह, लेफ्टिनेंट ठाकुर राजेंद्र सिंह, सूबेदार राजेंद्र सिंह और कर्नल रविंद्र सिंह होंगे। सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया हैं।
सारजेंट बलवीर सिंह गिल, हवलदार वेद नैन, सूबेदार मेजर खजान सिंह, श्रीराम पूंडरी, सूबेदार कृष्ण पूनिया, सूबेदार भगवान दास, पुनाराम ढांड, सूबेदार ताराचंद शर्मा, कैप्टन बलवीर सिंह, कैप्टन बहल राम और सूबेदार राजमल सिंह को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। प्रदेश सचिव के पद पर कर्नल दीपक गुप्ता, कैप्टन अभय राम, कैप्टन गजराज सिंह, सूबेदार मेजर राजेंद्र पाल, कर्नल जेएस पूनिया, नायक कर्मबीर सिंह, कैप्टन हनीफ, सूबेदार मेजर रणधीर सिंह, कैप्टन ईश्वर सिंह, सूबेदार छत्तर सिंह, सूबेदार रामफल चहल, नेपाल फौजी, कैप्टन दयाचंद, सूबेदार राव मेहर फौजी, कैप्टन धर्मबीर, हवलदार धमेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, लेफ्टिनेंट चंदन सिंह, सूबेदार मकसूद गोलपुरी, सूबेदार कर्ण सिंह, नायक राजबीर फौजी और सारजेंट धर्मपाल (एयरफोर्स) को नियुक्त किया हैं।
इनके अलावा सूबेदार बलवीर सिंह, सूबेदार संजय सिंह, सूबेदार रामफल, इंस्पेक्टर महाबीर छिकारा, सूबेदार जगदीश सांगवान, सूबेदार दलीप सिंह, महिपाल यादव मनेठी, सूबेदार सुख सिंह, सूबेदार रामफल ढुल, सूबेदार सुरेंद्र घणघस, सूबेदार आजाद सिंह, सारजेंट जीत सिंह नानकपुर और हवलदार यूनुस सालंबा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य होंगे।
Comments0