Haryana News: हरियाणा के सभी जिलों में होगी 22 आयुष योग निरीक्षकों/प्रशिक्षकों की भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि जनहित को देखते हुए जल्द ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 22 आयुष योग निरीक्षकों/प्रशिक्षकों की …

Image
Haryana Cm


चंडीगढ़: हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि जनहित को देखते हुए जल्द ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 22 आयुष योग निरीक्षकों/प्रशिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी मंजूरी दे दी है।


इस बारे में जानकारी देते हुए विज ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा 22 आयुष योग निरीक्षकों/प्रशिक्षकों के पद स्वीकृत किये गये हैं तथा उनकी नियुक्ति के नियम भी हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिये गये हैं, लेकिन जनहित को ध्यान में रखते हुए ध्यान रहे, इन पदों पर भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जाएगी ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


गौरतलब है कि इस संबंध में हरियाणा योग आयोग द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कर आयुष मंत्री को भेजा गया था. इस प्रस्ताव को आयुष मंत्री ने मुख्यमंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजा था और मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है.


विज ने कहा कि हरियाणा के आयुष विभाग में 3 आयुर्वेदिक अस्पताल, 1 यूनानी अस्पताल, 6 आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 6 पंचकर्म केंद्र, 515 आयुर्वेदिक, 19 यूनानी और 26 होम्योपैथिक औषधालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य के तहत 21 जिला अस्पताल, 98 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। वहीं 109 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।


उन्होंने कहा कि 2014-15 में आयुष का बजट 126.12 करोड़ रुपये था, जो अब 2023-24 में बढ़कर 448.50 करोड़ रुपये हो गया है। इसी प्रकार प्रदेश में आयुष की ओपीडी वर्ष 2014-15 में 31.89 लाख थी, जो अब बढ़कर 61.86 लाख हो गयी है। जिसमें 93.94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।


इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने आयुष प्रणाली और सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक नई नीति "आयुष सुविधाओं के प्रमाणीकरण और मानकीकरण के लिए नीति" लागू की है। यह नीति 31 अक्टूबर 2027 तक लागू रहेगी।


सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को एक बड़ी राहत देते हुए, हरियाणा सरकार ने आयुष चिकित्सा प्रतिपूर्ति नीति का प्रस्ताव पारित किया है, जिसका उद्देश्य राज्य सरकार के सभी लाभार्थियों तक अपनी पहुंच के माध्यम से आयुष प्रणाली का उत्थान करना है।


नई नीति के तहत, एनएबीएच प्रमाण पत्र और प्रवेश स्तर एनएबीएच प्रमाण पत्र वाले सभी सरकारी आयुष संस्थानों, निजी आयुष अस्पतालों को इस नीति के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा।


इससे निजी आयुष चिकित्सकों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे अपने अस्पतालों को सूचीबद्ध करा सकेंगे। इस नीति के तहत, आयुष की सभी प्रणालियों यानी आयुर्वेद (96 पैकेज), योग (27 पैकेज) और प्राकृतिक चिकित्सा (30 पैकेज), यूनानी (85 पैकेज), और सिद्ध (49 पैकेज) के लिए निश्चित पैकेज दरें परिभाषित की गई हैं।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर