Haryana News: हरियाणा के 17 जिलों की 264 और कॉलोनियां नियमित, देखिये पूरी लिस्ट

Haryana News: हरियाणा में संस्थागत शहरी विकास और नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग…

Image

Haryana Clolony


Haryana News: हरियाणा में संस्थागत शहरी विकास और नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को एक बार फिर 17 जिलों की 264 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित कर दिया। इनमें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की 91 और शहरी स्थानीय विभाग की 173 कॉलोनियां शामिल हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश में अनधिकृत कॉलोनियों को वर्तमान सरकार द्वारा नियमित किया गया है। आज की 264 कॉलोनियों को मिलाकर यह संख्या अब 2101 हो गई है। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह भी मौजूद रहे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता वर्चुअली शामिल हुए।


नियमित कॉलोनियों में नागरिकों को सड़क, सीवरेज, जल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। ऐसी कॉलोनियों के विकास के लिए सरकार की ओर से 438 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है, जिसमें से 54 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है, ताकि कॉलोनियों में विकास कार्य कराए जा सकें।


नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा नियमित की जाने वाली 91 कॉलोनियों में से पानीपत में 14, पलवल में 44, पंचकुला में 21 और महेंद्रगढ़ में 12 कॉलोनियों को नियमित किया गया है। 


इसी प्रकार, शहरी स्थानीय विभाग की 173 कॉलोनियों में से अम्बाला में 7, जींद में 3, हिसार में 4, रोहतक, कुरूक्षेत्र व पानीपत में 11-11, सरसा व फरीदाबाद में 5-5, पलवल व करनाल में 9-9 कॉलोनियां शामिल हैं। 9, पंचकुला से 3, सोनीपत से 41, गुरुग्राम से 44, कैथल और नूंह से 2-2 और भिवानी से 6 कॉलोनियां शामिल हैं।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर