घग्घर की जीपीएसएम लिंक फ्लडी नहर के निर्माण की मांग को लेकर रिसालिया खेड़ा सहित कई गावों के लोग डिप्टी सीएम से मिले

Haryana Dabwali news


Hayana News: जजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुखमंदर सिहाग ओढां, जजपा युवा विंग के जिलाध्यक्ष रणदीप मटदादू ने नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करके किसानों को सिंचाई पानी से लाभान्वित करने के लिए घग्घर की जीपीएसएम लिंक फ्लडी नहर के निर्माण की मांग की। 


उप मुख्यमंत्री ने 9 फरवरी को सिरसा में सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से चर्चा करके नहर निर्माण से संबंधित आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। 


शिष्टमंडल में जजपा पदाधिकारियों व रिसालिया खेड़ा, रामगढ़, बिज्जुवाली, दारेवाला, चकफरीदपुर व चक्कां के किसान शामिल थे।


आपको बता दें कि जजपा नेता दिग्विजय चौटाला के डबवाली क्षेत्र दौरे के मौके उपरोक्त गांवों के किसानों ने नहर निर्माण का मुद्दा उठाया था। इस मौके पर गुरदीप मांगेआना व अमन मटदादू, राजपाल साहू, रविंदर पारीक व डॉ. राजिंदर रिसालिया मौजूद थे।


Next Post Previous Post