हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, सिरसा समेत इन जिलों में बारिश और ओलो का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Weather Update Live: कड़ाके की ठंड के बाद अब हरियाणा में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आना शुरु हो गया है। इ…

Image
Haryana Weather Update Live


Weather Update Live: कड़ाके की ठंड के बाद अब हरियाणा में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आना शुरु हो गया है।


इस बार 30 जनवरी, 2 फरवरी और 5 फरवरी को तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिसके कारण 31 जनवरी से 5 फरवरी के बीच राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 



हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी से 5 फरवरी के बीच पंचकुला, पानीपत, सिरसा, हिसार, यमुनानगर, अंबाला, फतेहाबाद, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल और जींद में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और ओले भी पड़ सकते हैं। 


इसके अलावा चरखी दादरी, फरीदाबाद, झज्जर, महेंद्रगढ़, भिवानी, नूंह, गुरुग्राम, रोहतक और पलवल जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है। राज्य के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई है।


हरियाणा में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की गति से शीतलहर चलने की भी संभावना है। इसके साथ ही ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाने की भी संभावना है।


You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर