Haryana Politics News: इनेलो के लिए खुशख़बरी, लगातार बढ़ रहा कुनबा, अभय चौटाला को अब इनका मिला साथ

INLD Joing


Haryana Politics News: हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। इसके साथ पार्टी बदलने और पार्टी में शामिल होने का दौर भी शुरु हो गया है। इसकी कड़ी में इनेलो के लिए अच्छी खबर है।

 

शनिवार को सिरसा के डबवाली हलके से इनेलो के लिए बड़ी ज्वाइनिंग हुई। गांव डबवाली में दिलावर सिंह (रिटायर्ड तहसीलदार) और मास्टर सुरेंद्र सिंह ने अपने सैंकड़ों साथियों सहित इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ज्वाइन की।


इन सभी का इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने पार्टी में पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अभय चौटाला ने कहा कि आपके पार्टी के साथ जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।


Haryana Politics News



पार्टी में स्वागत करते हुए अभय चौटाला ने भरोसा दिलाया की उनका पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा।


चुनाव से पहले लगातार इनेलो का कुनबा बढ़ता ही जार हा है। इससे पहले कई अन्य गांवों में लोगों ने इनलो ज्वाइन की। जिससे पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।


Next Post Previous Post