Haryana News: हरियाणा में आगामी चुनाव को लेकर इनेलो पूरी ताक़त झोंक़ दी है। इनेलो अब हरियाणा के युवाओं को आकर्षित करने के लिए एक धाँसू प्लान लेकर आई है।
दरअसल इनेलो ने पारदर्शिता की राजनीति के साथ रोजगार का वादा किया जा रहा है कि कौन सी तारीख़ पर भर्ती निकलेगी और कब पूरी होगी !
आज हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में पारदर्शिता और ईमानदार राजनीति की एक नई शुरूआत हुई है।
आज प्रदेश में बेरोजगारी के चलते निराश हो चुके हरियाणा के युवाओं में उम्मीद की रौशनी भरने इनेलो ने "जॉब कैलेंडर" लॉन्च किया है।
इस बार फिर से इनेलो राज बनाइए, दो लाख सरकारी भर्ती हर साल निकालेंगे और दिए गए कैलेंडर के अनुसार नौकरी भी देंगें।
हरियाणा के माथे पर लगे बेरोजगार राज्य के धब्बे को सिर्फ लोकराज की नीतियों वाली इनेलो सरकार ही मिटा सकती है।
Comments