IT Raid in Panipat: हरियाणा के पानीपत में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, दो स्कूलों पर की गई कार्रवाई

IT Raid in Panipat


IT Raid in panipat: आयकर विभाग ने पानीपत में छापेमारी की है। दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने शहर के मॉडल टाउन स्थित बाल विकास स्कूल और पुराने औद्योगिक क्षेत्र स्थित राज ओवरसीज पर छापेमारी की है। 


मॉडल टाउन इलाका शहर के पॉश इलाकों में गिना जाता है। यहां आईटी टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। यहां पहुंचते ही टीम ने स्कूल और फैक्ट्री के सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया और जांच कर रही है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाल विकास स्कूल की दो शाखाएं हैं, जिनमें से एक मॉडल टाउन में है। जबकि दूसरी ब्रांच गांव जाटल में है। 


बाल विकास स्कूल की मालकिन वसुन्धरा नाथ हैं। जो मॉडल टाउन में ही रहती है। दोनों स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के छात्र पढ़ते हैं।


जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम सुबह करीब साढ़े सात बजे चंडीगढ़ नंबर की कई गाड़ियों में चंडीगढ़ से पानीपत पहुंची। 


यहां टीम ने मॉडल टाउन स्थित बाल विकास स्कूल और इंदिरा विहार कॉलोनी स्थित राज ओवरसीज पर एक साथ छापा मारा। अंदर घुसते ही टीम ने दोनों जगहों के लिपिक विभागों को अपने कब्जे में ले लिया। टीम जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Next Post Previous Post