इनेलो पार्टी ने 40 हलकों के प्रभारी किए नियुक्त, हलका प्रभारियों की पहली सूची की जारी, देखे किसे मिली जिम्मेदारी

चंडीगढ़: इनेलो सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श उपरांत हलका प्रभारियों की नियुक्तियां की। इनेलो पार्टी ने सोमवा…

Image
INLD NEWS


चंडीगढ़: इनेलो सुप्रीमो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श उपरांत हलका प्रभारियों की नियुक्तियां की। इनेलो पार्टी ने सोमवार को 40 नवनियुक्त हलका प्रभारियों की पहली सूची जारी की।


हलका प्रभारियों में पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा को पंचकूला और कालका, जगमाल रोहलों और जंगवीर राणा को नारायणगढ़, प्रकाश भारती और मंगतराम सैनी को मुलाना, शिशपाल जन्दहेड़ी और रमेश कुमार को अम्बाला शहर, पूर्ण प्रकाश सैनी और सोमनाथ बौह को अंबाला कैंट, खिलाराम नरवाल और जाहिद खान को सढौरा, संदीप गुज्जर और चन्द्रपाल माड़ो को जगाधरी, नेपाल सिंह और सर्वप्रिय को रादौर, रामकुमार ऐबला और सुरेश नैन को थानेसर से जिम्मा सौंपा गया है।


गगनजोत संधू को पेहवा, सुरजीत संधू को शाहबाद, पूर्ण भगत बड़शामी को लाडवा, सुभाष खुर्दबन और राजेश कश्यप को इन्द्री, जगतार सिंह संधू को असंध, धर्मवीर पाढा को नीलोखेड़ी, पूर्व विधायक रेखा राणा को घरौंडा, राजेश सिंगला को करनाल, निशान सिंह मलिक और कृष्ण कुटैल को पानीपत ग्रामीण, हेमराज जागलान को समालखा, डा. राजपाल रोड, शमशेर देशवाल और रणवीर देशवाल को पानीपत शहर, जोगेन्द्र मलिक को इसराना, बिजेन्द्र रेढू को बरोदा, ओमप्रकाश गोयल और अतुल मलिक को गोहाना नियुक्त किया गया है।


रामकुमार चेयरमैन और कुणाल गहलावत को गन्नौर, करण सिंह चहल को राई, अशोक कौशिक को खरखौदा, जितेंद्र उर्फ बल्लू नांदल को सोनीपत, विनोद अहलावत को झज्जर, पूर्व एचपीएससी मेंबर आरएस हुड्डा को बेरी, रामनिवास सैनी और आशीष मेहरा को बहादुरगढ़, पूर्व विधायक नरेश शर्मा और रमेश सिलानी को बादली, डा. राजपाल यादव को रेवाड़ी, रामकिशन छिल्लर और सुमेर सिंह सरपंच को बावल, धर्मवीर चेयरमैन और देशराज यादव को कोसली, सुरेंद्र कौशिक को महेंद्रगढ़, जयसिंह सैनी को नांगल चौधरी, बल्ली शेखावत को नारनौल और छोटेलाल को अटेली हलका का प्रभारी लगाया गया है।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर

Image