चंडीगढ़: हरियाणा के अतिथि शिक्षकों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 12 हजार अतिथि शिक्षकों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है।
तिथि शिक्षक सेवा अधिनियम-2019 के तहत अतिथि शिक्षकों को सरकारी कर्मचारियों के समान लाभ मिलेगा। पिछले दिनों यमुनानगर में पक्के निर्माण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज हुआ था।
बता दें कि इससे पहले सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की अक्टूबर 2023 में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 58 साल की उम्र तक पूरा वेतन देने का फैसला कर चुकी है।
इसमें 180 मृत अतिथि शिक्षकों की पत्नियां शामिल हैं। इससे राज्य को लाभ होगा।
Comments0