Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। सत्र 6 मार्च तक चलेगा। कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 11 एजेंडे रखे गए। बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि जनवरी से 3000 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी। थैलेसीमिया और हेल्सेमिया के मरीजों को भी मिलेगी पेंशन।
कैबिनेट बैठक में ट्रैवल एजेंटों के एजेंडे पर भी सहमति बनी। सत्र में प्रस्ताव लाया जायेगा। इसके अलावा कैबिनेट ने हिसार में विकास प्राधिकरण के गठन को भी मंजूरी दे दी।
बैठक में डेड बॉडी बिल को मंजूरी दे दी गई। शव का अपमान करने पर सजा का प्रावधान होगा। किसान अपने खेतों से अपने लिए मिट्टी खोद सकते हैं। उसे पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
Comments0