Haryana Board Exam Fee: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए आवेदन पत्र, ये है अंतिम तिथि

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2024 की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए गैर सरकारी अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अभ्यर्थियों के ऑन…

Image


भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2024 की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए गैर सरकारी अस्थायी मान्यता

Haryana Board Exam Fee

प्राप्त विद्यालयों के अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। 


विद्यार्थियों को आवेदन पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hseh.org.in पर भरना होगा।


हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि गैर सरकारी अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की वार्षिक परीक्षा मार्च 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि बिना देरी शुल्क के 31 जनवरी से 7 फरवरी तक निर्धारित किया गया है।


10वीं परीक्षा के लिए छात्रों को 750 रुपये परीक्षा शुल्क, 50 रुपये माइग्रेशन शुल्क और 100 रुपये प्रैक्टिकल विषय शुल्क सहित कुल 900 रुपये का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त विषय की परीक्षा में सम्मिलित होता है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क भी जमा करना होगा।


12वीं परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 900 रुपये, माइग्रेशन शुल्क 100 रुपये और प्रैक्टिकल विषय शुल्क 100 रुपये सहित कुल 1100 रुपये का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त विषय, तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क भी जमा करना होगा।


बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल प्रमुख 1,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 8-9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि गैर सरकारी-अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों को स्टाफ स्टेटमेंट और सेंटर विकल्प भरने के लिए 31 जनवरी से 9 फरवरी तक का समय दिया गया है। 


जिन स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन और सेंटर विकल्प प्रक्रिया पूरी कर ली है, उनकी फाइनल कट लिस्ट स्कूल की लॉगिन आईडी पर 10 फरवरी को जारी की जाएगी। 

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर