Haryana News: हरियाणा में गेस्ट टीचर्स की हुई बल्ले-बल्ले, खट्टर सरकार ने इतना महंगाई भत्ता बढ़ाया, पढ़ें
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गेस्ट टीचर्स की बल्ले बल्ले कर दी है। चुनावी साल के चलते खट्टर सरकार ने बड़ा दांव चलना शुरु कर दिया है। अब अतिथि अध्यापकों को महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है।
हरियाणा सरकार ने नियमित शिक्षकों की तर्ज पर अतिथि शिक्षकों का महंगाई भत्ता (डीए) चार फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है।यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू होगा।
राज्य में करीब 15 हजार अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। सरकार के इस फैसले से अतिथि शिक्षकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। अतिथि शिक्षक समय-समय पर स्थायी नौकरी की मांग उठाते रहे हैं।
यमुनानगर में अतिथि अध्यापकों ने कंक्रीट की मांग उठाई थी। हालांकि सरकार ने कहा है कि वह गेस्ट टीचरों को स्थायीकरण नहीं देगी, लेकिन उनकी नौकरी 58 साल के लिए पक्की जरूर हो गयी है।
इसके अलावा सरकार अतिथि शिक्षकों की मृत्यु पर उनके आश्रितों को पूरा वेतन दे रही है। यह वेतन अतिथि शिक्षक के आश्रितों को 58 वर्ष की आयु तक मिलता रहेगा।