Haryana News: हरियाणा के सिरसा के शेरगढ़ गांव के पास सोमवार को एक अनियंत्रित डिजायर कार पेड़ से टकरा गई।
जिससे कार में सवार तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की पहचान दर्शना देवी पत्नी बनवारी लाल, गुड्डी देवी पत्नी कृष्ण कुमार, चंद्रकला पत्नी ओम प्रकाश निवासी गांव गोलूवाला जिला श्री गंगानगर (राजस्थान) और सुभाष चंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी सरदारपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद सूचना मिलते ही डबवाली एंबुलेंस चालक कुलवंत सिंह और शहर थाना प्रभारी डबवाली शैलेन्द्र कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। लेकिन पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सिटी थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार व जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि उक्त कार में सवार सभी लोग बनवारी लाल के ससुर के संस्कार में शामिल होने के लिए श्री गंगानगर से हिसार जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि उक्त हादसे में दो दंपत्ति समेत एक अन्य महिला और एक युवक की मौत हो गयी।
Comments