Book Ad



हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 बुढ़ापा पेंशन, 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, जानें कांग्रेस के वादे

Deepender Singh Hooda


हिसार: सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज नारनौंद हलके के गावं बास, उकलाना हलके के गांव सौथा में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। इसके लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मुख्यमंत्री खट्टर में मूल अंतर यही है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब हरियाणा के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपराधियों को ललकारते हुए कहा था कि या तो वे अपराध छोड़कर मुख्य धारा में आ जाएँ या हरियाणा छोड़ दें, अन्यथा बख्शे नहीं जायेंगे। जबकि, वर्तमान मुख्यमंत्री खट्टर कहते हैं कि मैं हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकता। उन्होंने तो अपने कार्यकर्ताओं को लठ्ठ उठाने की सीख दे डाली और एक सभा में कहा ‘लट्ठ उठा लो, जेल जाने से मत डरो, नेता बनकर निकलोगे।’ जब प्रदेश का मुखिया ही ऐसी बयानबाजी कर रहा हो जिससे अपराधियों का हौसला बढ़े, तो फिर अपराध कैसे रुकेंगे। दोनो मुख्यमंत्रियों की सोच में जो फर्क है, कानून-व्यवस्था की स्थिति में भी उतना ही फर्क है। 


उन्होंने कहा कि 2014 तक जो हरियाणा विकास दर, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने में, गरीब कल्याण की योजनाओं में नंबर 1 था। 10 साल तक हुड्डा सरकार के समय किसी वर्ग को अपने हकों के लिये सड़कों पर आकर आंदोलन नहीं करना पड़ा। प्रदेश के भाईचारे पर कहीं एक खरोंच तक नहीं आयी। वो आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, नशाखोरी और अहंकार में नंबर 1 पर और विकास दर में 17वें स्थान पर पहुंच गया है। आज हर घर में एक शिक्षित नौजवान बेरोजगार है। बेरोजगार युवा नशे की तरफ, अपराध या अपना घर-द्वार बेचकर जान जोखिम में डालकर डांकी के रास्ते विदेश जाकर अपना भविष्य तलाशने को मजबूर हैं। हरियाणा को महंगाई में भी नंबर 1 बना दिया है आज देश में सबसे महंगी बिजली, सबसे महंगा डीजल-पेट्रोल हरियाणा में मिल रहा है।  


दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2019 में हरियाणा में जनता से विश्वासघात कर सरकार बनायी गयी। जनता ने तो भाजपा के 14 में 12 मंत्रियों को हराकर वापस घर भेज दिया था। लेकिन जजपा ने अपने मतदाताओं को धोखा देकर भाजपा को समर्थन दे दिया। ये समझौता 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन या फैक्ट्रियों में 75 प्रतिशत रिजर्वेशन का नहीं भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट और सरकारी महकमे आपस में बांटकर जीमने का था। बीजेपी ने भी नारा बदल लिया अब वो काला धन लाने की बजाय, काले धन वालों को बीजेपी में शामिल कराकर उनका काला धन सफेद कर रही है। अब एक बार फिर चुनाव में भाजपा जनता से चीटिंग करने की साजिश रच रही है। इन्होंने चुनाव से पहले अपना समझौता तोड़ने का समझौता कर लिया है। कोई जजपा के नाम पर वोट मांगेगा तो कोई इनेलो के नाम पर और फिर चुनाव के बाद सारे भाजपा के साथ एक हो जायेंगे। 


सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हुड्डा सरकार के समय अकेले हिसार में रेल, रोड, से लेकर विकास के अनेकों काम बताते हुए कहा कि हिसार में प्रदेश का पहला लाला लाजपत राय पशु विश्वविद्यालय स्थापित कराया। इसके अतिरिक्त मछली विज्ञान महाविद्यालय, डेयरी प्रौद्योगिकी संस्थान, जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संस्थान और पशु चिकित्सा एवं पशुधन विकास संस्थानों की स्थापना की गई है। हिसार जिले में 16 नये सब-स्टेशन स्थापित किये गये, 26 मौजूदा सब-स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई गई तथा 334 किलोमीटर लम्बी बिजली की लाइनें बिछाई गई। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय को अपग्रेड करके विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय का दर्जा दिया। हिसार में दक्षिणी बाईपास का निर्माण, जिले में पीएमजीएसवाई के तहत 214 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया। करीब 67 स्कूलों को अपग्रेड किया, हिसार में 20225 गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100 -100 गज के मुफ़्त प्लॉट देने का काम किया। महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा हिसार में भी हवाई अड्डा मंजूर कराया। दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार से सवाल किया कि 10 साल में हिसार में ही एक कोई नया काम किया हो तो बताए। 


उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने कौशल निगम और अग्निपथ योजना के जरिये पक्के रोजगार को कच्चे में बदल दिया। प्रदेश में 2 लाख पद खतम कर दिए। 4 साल तक कोई भर्ती नहीं होती, अगर निकलती भी है वो पेपर लीक, भर्ती घोटाले की भेंट चढ़ जाती है। चुनावी साल में ये सरकार ग्रुप डी की भर्ती निकालकर युवाओं को एक और धोखा दे रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की सरकारी भर्तियों में जो लिस्ट आ रही है उसमें ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के नौजवानों को जगह दी जा रही है। इसका उदाहरण देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसडीओ भर्ती में 80 में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए और अब हाल में एसडीओ पंचायत की लिस्ट में 7 में से 4 पदों पर दूसरे प्रदेश के लोगों की भर्ती कर ली गई। उन्होंने सवाल किया कि पर्ची-पर्ची का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री खट्टर बताएं कि दूसरे प्रदेशों से कौन उनको पर्ची भेज रहा है जिस पर वो हरियाणा से बाहर के लोगों की नौकरी लगा रहे हैं।


सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प दोहराते हुए कहा कि अगली दिवाली कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा के प्रत्येक बुजुर्ग को देश में सर्वाधिक 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट, इंदिरा आवास योजना के तहत 2 कमरे का मकान, कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को एमएसपी की गारंटी, किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार में एक 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url