हरियाणा में केजरीवाल की पार्टी को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा कांग्रेस में होंगे शामिल

Nirmal Singh



Naya Haryana:  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि हरियाणा से 4 बार विधायक व प्रदेश सरकार में 2 बार मंत्री रहे चौ. निर्मल सिंह एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव रहीं चित्रा सरवारा आगामी 5 जनवरी को विधिवत कांग्रेस में शामिल होंगे। 


कांग्रेस आलाकामान ने दोनों की ज्वाईनिंग को हरी झंडी दी है और दिल्ली में दोनो नेता पार्टी ज्वाईन करेंगे। 


उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री चौ. निर्मल सिंह का कांग्रेस के साथ लंबा कैरियर रहा है। वे मूल रूप से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे हैं और इलाके में उनकी छवि संघर्षशील और कर्मठ नेता की है। उनके कांग्रेस पार्टी में आने से उत्तर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की जमीनी पकड़ और अधिक मजबूत हो जायेगी। 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि पार्टी की विचारधारा में श्रद्धा रखने वाले सभी नेताओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।


आपको बता दें हाल में दोनों नेता आम आदमी पार्टी में पूरी तरह से सक्रिय थे। हाल में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा बदलाव यात्रा शुरु कर रखी है। जिसकी ज़िम्मेदारी भी दोनों नेताओं के पास थी।

Next Post Previous Post